भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में मिलेंगी 50 हजार सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन करें आवेदन
नई दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 88 वैकेंसियां हैं। इसमें 55 वैकेंसी ट्रेनी इंजीनियर की और 33 वैकेंसी प्रोजेक्ट इंजीनियर की है। इसके लिए आवेदन बीईएल की वेबसाइट bel india.in पर जाकर ऑनलाइन करना है। बीईएल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2021 है। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2021 से शुरू है।
बीईएल भर्ती 2021 में ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। नोटिस में कहा गया है कि ऑनलाइन करते समय फाइनल सबमिशन से पहले जानकारियां अच्छी तरह जांच लें। आवेदन के बाद सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा। ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर संबंधित डिसिप्लिन में 4 वर्षीय फुल टाइम बीई/बीटेक होना चाहिए।