सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. WiFi Cab Service, Ape, Guwahati, Hospital, Private Ambulance Owner,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (23:00 IST)

देश के 98 शहरों में शुरू होगी 'वाईफाई कैब' सेवा

देश के 98 शहरों में शुरू होगी 'वाईफाई कैब' सेवा - WiFi Cab Service, Ape, Guwahati, Hospital, Private Ambulance Owner,
गुवाहाटी। गुवाहाटी केंद्रित एक स्टार्टअप ने 'वाईफाई कैब' नाम से देश के 98 शहरों में मांग आधारित कैब सेवाएं शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की। स्टार्टअप 'एस्पायरिंग आइडियाज एंड फ्यूचर टेक सॉल्यूशंस' एप आधारित एम्बुलेंस सेवाएं भी शुरू करेगी।
 
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल दास ने यहां कहा कि हम अभी बाजार का अध्ययन कर रहे हैं। हमने पहले ही 2,000 कैब शामिल कर ली है। पहली सेवा की शुरुआत गुवाहाटी में दुर्गा पूजा से पहले की जाएगी। कंपनी की योजना गोवा एवं पोर्ट ब्लेयर को छोड़ शेष सभी स्मार्ट शहरों में सेवा शुरू करने की है।
 
उन्होंने अन्य कंपनियों की तुलना में अपनी सेवा का लाभ बताते हुए कहा कि 'वाईफाई कैब' 5 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क लेगी। इसमें अन्य सेवा प्रदाताओं की तरह व्यस्त समय की अधिक दर या रात्रि शुल्क नहीं लगेगा।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी एप आधारित एम्बुलेंस सेवाएं देने के लिए विभिन्न अस्पतालों तथा निजी एम्बुलेंस मालिकों से करार करेगी। हम मुनाफे का 2 प्रतिशत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर खर्च करने के प्रावधान से बहुत अधिक 8 प्रतिशत इसमें निवेश करेंगे। हम इस पैसे का इस्तेमाल सड़क बनाने में करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वायरल वीडियो में युवती को बेरहमी से पीटने वाला निकला पुलिसकर्मी का बेटा