शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Todays Gold rate
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (17:57 IST)

सोना 60 रुपए टूटा, चांदी रही स्थिर

सोना 60 रुपए टूटा, चांदी रही स्थिर - Todays Gold rate
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में नरमी रुख रहा।
 
पीली धातु 40 रुपए टूटकर पिछले छह दिन के निचले स्तर 39600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी 48800 रुपए पर स्थिर रही। 
 
कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहकी नगण्य रह गई है। फिलहाल वैवाहिक सीजन की भी मांग नहीं है। खरीदारों का पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर है।
 
विदेशी बाजार में हालांकि सोना 1526.90 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। विदेशी भावों में तेजी का स्थानीय बाजार पर सोने की कीमतों पर असर नहीं दिखा और मांग कमजोर रहने से नरमी रही। चांदी भी विदेशों में 18.34 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरम थी।
 
 
ये भी पढ़ें
देश की 8 कोर इंडस्ट्रीज की वृद्धि दर में भी भारी गिरावट