• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Holiday Reserve Bank of India
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (09:21 IST)

RBI ने जारी की बैंकों की छुट्टी की लिस्ट, देखिए सितंबर माह में कब रहेंगे Bank Holiday

RBI ने जारी की बैंकों की छुट्टी की लिस्ट, देखिए सितंबर माह में कब रहेंगे Bank Holiday - Holiday Reserve Bank of India
अगर आपको इस बैंक में जरूरी काम हैं तो उन्हें तुरंत निपटा लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday) की लिस्ट जारी की है। इन छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं।
 
2 सितंबर : गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक में कामकाज नहीं होगा।
3 सितंबर :  नुआखाई और गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन होने के कारण भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर : भुवनेश्वर और रांची में मोहर्रम और कर्मा पूजा के कारण बैंकों में काम नहीं होंगे।
10 सितंबर : मोहर्रम (ताजिया)/अशूरा/पहला ओनम के मौके पर अगरतला, ऐझॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 सितंबर : अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मोहर्रम (अशूरा)/ थिरुवोनम पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
13 सितंबर : इंद्राजात्रा/पंग-लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर गंगटोक, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होंगे।
14 सितंबर : महीने का दूसरा शनिवार है। दूसरे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है।
21 सितंबर : श्री नारायण गुरु समाधि दिन की वजह से कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर : बेंगलुरु और कोलकाता में महालाया अमावस्या के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें
JEE main ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से