मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 करोड़ रुपए की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस 1 सितंबर से लागू होगा
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (23:08 IST)

1 करोड़ रुपए की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत TDS 1 सितंबर से लागू होगा

TDS | 1 करोड़ रुपए की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस 1 सितंबर से लागू होगा
नई दिल्ली। राजस्व विभाग ने शुक्रवार को कहा कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का फैसला 1 सितंबर से लागू हो जाएगा।
 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 31 अगस्त 2019 तक जो लोग पहले ही 1 करोड़ रुपए की नकद निकासी कर चुके हैं, उनकी इसके बाद की सभी निकासी पर 2 प्रतिशत का टीडीएस लिया जाएगा।
सरकार ने नकदी लेन-देन को हतोत्साहित करने और देश को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए केंद्रीय बजट में 1 करोड़ रुपए से अधिक की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत की दर से टीडीएस लेने का प्रावधान किया है।
 
टीडीएस के बारे में पूछे गए सवाल पर सीबीडीटी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रावधान 1 सितंबर 2019 से प्रभावी होगा इसलिए इससे पहले की गई नकद निकासी पर टीडीएस नहीं काटा जाएगा। हालांकि वित्त विधेयक की धारा 194 एन के तहत नकद निकासी की गणना 1 अप्रैल 2019 से की जाएगी।
 
इस लिहाज से यदि कोई व्यक्ति 31 अगस्त 2019 से पहले ही अपने बैंक खातों, डाकघर खातों और सहकारी बैंक खातों से 1 करोड़ अथवा इससे अधिक नकद निकासी कर चुका है तो इसके बाद होने वाली नकदी निकासी पर 2 प्रति टीडीएस कटौती की जाएगी।
ये भी पढ़ें
हिज्बुल मुजाहिदीन की लड़कियों को सड़क पर न निकलने की धमकी