मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2019 (15:38 IST)

सोना लुढ़का, चांदी हुई 200 रुपए मजबूत

सोना लुढ़का, चांदी हुई 200 रुपए मजबूत - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने में लगातार दूसरे दिन नरमी रही और यह 80 रुपए फिसलकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 39640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 200 रुपए की मजबूती के साथ 48800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर सोने में रही गिरावट और चांदी में आई तेजी का असर भी स्थानीय बाजार पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 7.35 डॉलर लुढ़ककर 1,519.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सुलह वार्ता की दिशा में प्रगति के आसार बनने से सोने पर दबाव आया है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर की गिरावट में 1529.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर चमककर 18.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
NRC में नहीं आया नाम, महिला ने की आत्महत्या