• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (09:19 IST)

13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रही स्थिरता, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और 81.47 रुपए प्रति लीटर

Petrol Diesel | 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर
नई दिल्ली। विदेशों में कच्चे तेल में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार 13वें दिन स्थिरता बनी रही। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सदस्य देशों ने इस वर्ष फरवरी में दैनिक आधार पर 6.5 लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की थी। इस रिपोर्ट के बाद विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में तेजी आ गई और लंदन ब्रेंट क्रूड ऑइल 69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया।
राजधानी दिल्ली में अभी पेट्रोल 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर हैं।

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार को इन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं। विश्लेषकों का कहना है कि देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 1907 नए मामले, 14 लोगों की मौत