मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tata Motors hikes prices of its passenger vehicles
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (14:45 IST)

टाटा मोटर्स ने की अपने यात्री वाहनों के दामों में 0.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने की अपने यात्री वाहनों के दामों में 0.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी - Tata Motors hikes prices of its passenger vehicles
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से वृद्धि की है। भारत की प्रमुख ऑटो कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 0.55 प्रतिशत की भारित औसत वृद्धि शनिवार से सभी श्रेणियों में होगी। यह बढ़ोतरी संस्करणों और मॉडलों के आधार पर अलग-अलग है।
 
बयान में कहा गया कि कंपनी ने बढ़ी हुई उत्पादन लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में हुई कुल वृद्धि के प्रभाव की भरपाई के लिए कीमतों में न्यूनतम बढ़ोतरी की जा रही है। टाटा मोटर्स पहले ही इस महीने से अपने 'वाणिज्यिक वाहनों' की कीमतों में 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर चुका है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
यामागामी ने बताया, क्या थी शिंजो आबे की हत्या की वजह?