Last Modified:
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (23:43 IST)
सरकार बढ़ा सकती है चीनी की स्टॉक सीमा
नई दिल्ली। सरकार चीनी की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए चीनी व्यापारियों पर इसका स्टॉक निर्धारित सीमा के अंदर रखने के प्रावधान को अगले छह महीनों के लिए अप्रैल 2017 तक बढ़ा सकती है। चीनी कीमत मौजूदा समय में करीब 40 रुपए किलो ग्राम है।
इस मुद्दे पर खाद्य मंत्रालय के प्रस्ताव को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में होने वाली निर्धारित मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि चीनी स्टॉक सीमा की समयावधि बढ़ाने का मुद्दा बैठक के एजेंडे में शामिल है। (भाषा)