गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Man Threatens To Kill Arvind Kejriwal, Calls Up Police
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (07:35 IST)

केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया फोन

केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया फोन - Man Threatens To Kill Arvind Kejriwal, Calls Up Police
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक शख्स ने बुधवार को दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी दी। बाद में पता चला कि फोन करने वाला नशेड़ी है और उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में शाम छह बजकर 16 मिनट पर एक कॉल आया और यह फर्जी कॉल था। फोन करने वाले की पहचान पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके के रवींद्र कुमार तिवारी के तौर पर हुई।
 
स्थानीय पुलिस जब उसके घर पर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि वह नशेड़ी है और दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसका पता नहीं चला।
 
अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल को गोली मार देगा लेकिन जब उसकी पहचान पूछी गई तो उसने कहा कि मैं मारने के बाद अपनी पहचान बताउंगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जांच-परखकर लें 500-1000 रुपए के नोट : रिजर्व बैंक