शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. stock market news today sensex hits 52000 mark for the first time ever nifty at record highs
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (11:07 IST)

शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, पहली बार 52 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, पहली बार 52 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स - stock market news today sensex hits 52000 mark for the first time ever nifty at record highs
मुंबई। वैश्विक बाजारों की तेजी के बीच बैंकिंग व वित्तीय शेयरों में मजबूती आने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 515.40 अंक यानी 1 प्रतिशत की तेजी रही और यह 52,059.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 135.90 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,299.20 अंक पर चल रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी तेजी में चल रहे थे। इनके विपरीत ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, सन फार्मा और टीसीएस के शेयर गिरावट में चल रहे थे।
 
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 12.78 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,544.30 अंक पर और निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 प्रतिशत फिसलकर 15,163.30 अंक पर बंद हुआ था।
 
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को एफपीआई ने 37.33 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशियाई बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)