शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Silver futures rise on spot demand
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (17:39 IST)

हाजिर मांग से चांदी के वायदा भाव में तेजी, हुई 6,203 रुपए प्रति किलोग्राम

Silver
नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव सोमवार को 211 रुपए की तेजी के साथ 67,203 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 211 रुपए या 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,203 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 6,672 लॉट का कारोबार हुआ।
 
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
ये भी पढ़ें
शहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, PTI के सांसदों का वॉकआउट