गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. youtuber Manish Kashyap joins bjp
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (16:28 IST)

भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

manish kashyap
Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा ज्‍वॉइन कर ली है। मनीष कश्‍यप एक यूट्यूबर हैं और उन्‍हें लेकर लंबे समय से राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही थीं।

अब उनके बीजेपी में आने से सारी अटकलों पर विराम लग गया है। उन्‍होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी और संजय मयूख के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप को बीजेपी राज्य के स्तर पर कोई बड़ा पद मिल सकता है। वहीं इन गहमागहमी के बीच खुद मनीष कश्यप ने एक भावुक पोस्ट कर दी है। बता दें कि मनीष कश्यप ने अपनी मां के साथ एक पोस्ट डाला है।

क्‍या कहा मनीष कश्‍यप ने : बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है। भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।

यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।

मां है तो सब ठीक हो जाएगा : बता दें कि मनीष कश्यप को लेकर बुधवार शाम से ही सियासी अटकलें तेज हो गई थीं। इन अटकलों को तब बल मिल गया जब मनीष कश्यप ने सुबह में मां के साथ एक भावुक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में मनीष कश्यप ने लिखा था कि बहुत दिनों बाद मां के चेहरे पर खुशी नजर आई। मां खुश हैं तो सब कुछ एकदम सही हो जाएगा।
Edited by: Navin Rangiyal

 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 : डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस