गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rajnath Singh targeted SP and Congress
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (17:40 IST)

Lok Sabha Election 2024 : डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस

राम मंदिर व अनुच्छेद 370 का जिक्र भी

Lok Sabha Election 2024 : डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस - Rajnath Singh targeted SP and Congress
Lok Sabha Election 2024 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस (Congress) चल रही है, वह जल्द ही डायनासोर (dinosaurs) की तरह विलुप्त हो जाएगी। सिंह ने खीरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अजय कुमार मिश्रा और धौरहरा से पार्टी प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में यह बात कही।

उन्होंने लखीमपुर खीरी (यूपी) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करते कहा कि वे दिन करीब आ गए हैं जब ये पार्टियां अतीत की बात हो जाएंगी।
 
कांग्रेस एक दिन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जिस तरह चल रही है, एक दिन वह डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी। सिंह ने भारत में विरासत कर को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणी की याद दिलाते हुए लोगों को आगाह किया और कहा कि कोई भी भारतीय परिवार अपने मुखिया की मृत्यु के बाद अपनी संपत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा नहीं छोड़ सकता।

 
राम मंदिर व अनुच्छेद 370 का जिक्र : अपने आधे घंटे से अधिक लंबे संबोधन में रक्षामंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास के मामले में किस तरह से आगे बढ़ा है। लोगों से भाजपा सरकार को फिर से सत्ता में लाने का आग्रह करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने वादे पर काम करती है। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक और नागरिकता कानून जैसे विभिन्न कदमों का जिक्र किया।

 
रामलला अब कुटिया से अपने शाही महल में चले गए : सिंह ने जोर देकर कहा कि रामलला अब कुटिया से अपने शाही महल में चले गए हैं, जो दर्शाता है कि भारत में रामराज्य का आरम्भ हो चुका है। भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा खतरे को नजरअंदाज करने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि चीनी घुसपैठ के डर से कांग्रेस सरकारें चीन सीमा पर सड़क निर्माण से बचती थीं। मोदी सरकार के शासन में आज सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है और जरूरत पड़ने पर सेना उचित जवाब देने के लिए तैयार है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Chunav 2024 : भारत में दुनिया का अब तक का सबसे महंगा इलेक्‍शन, आंकड़े उड़ा देख उड़ जाएंगे होश