गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake of 3.2 magnitude occurred in Karachi, Pakistan
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (15:28 IST)

पाकिस्तान के कराची में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले

पाकिस्तान के कराची में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले - Earthquake of 3.2 magnitude occurred in Karachi, Pakistan
Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बड़े महानगर कराची (Karachi) में बुधवार की रात रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आने से घबराए लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर एकत्र हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। भूकंप के झटके महानगर के बाहरी इलाकों में महसूस किए गए।

 
भूकंप का केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर नीचे : मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर नीचे था लेकिन इसके झटके कायदाबाद, मालिर, गडप और सादी कस्बे समेत शहर के सभी बाहरी इलाकों में महसूस किए गए, जहां लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।

 
किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं : झटके कई सेकंड तक महसूस किए गए जिससे बड़ी आबादी वाले इलाकों में से एक बहरिया कस्बे के एक घर की दीवार में दरार आ गई। कहीं से भी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। कराची में लंबे समय बाद भूकंप का कोई झटका महसूस किया गया। पिछले साल 16 अक्टूबर को कराची के विभिन्न हिस्सों में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Cyber Fraud: खुद को अधिकारी बताकर साइबर धोखेबाजों ने महिला से ठगे 25 करोड़ रुपए