गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Earthquake tremors in Chamba
Last Updated :नई दिल्ली/चंडीगढ़ , गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (23:04 IST)

हिमाचल के चंबा में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

Earthquake
Earthquake in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए जाने से कुछ ही देर पहले जम्मू-कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए थे।
खबरों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किए गए, जबकि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई। हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए जाने से कुछ ही देर पहले जम्मू-कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चंबा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। केलांग में तो लोग कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ बाहर निकले, वहीं मनाली और कुल्लू में लोग घर से बाहर आए। अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
विज्ञान केंद्र ने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ सेकंड तक हल्के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया।

उल्लेखनीय है कि 1905 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आठ तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और 20000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ 36,990 रुपए