शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Shapoorji Pallonji Group sells Gopalpur port to Adani Ports at enterprise value of Rs 3,350 crore
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (21:09 IST)

एसपी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह 3,350 करोड़ के उद्यम मूल्य पर अडाणी पोर्ट्स को बेचा

एसपी समूह ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया

एसपी समूह ने गोपालपुर बंदरगाह 3,350 करोड़ के उद्यम मूल्य पर अडाणी पोर्ट्स को बेचा - Shapoorji Pallonji Group sells Gopalpur port to Adani Ports at enterprise value of Rs 3,350 crore
Shapoorji Pallonji Group : शापूरजी पालोनजी (Shapoorji Pallonji) समूह ने गोपालपुर बंदरगाह (Gopalpur Port) को अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड को 3,350 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर बेचने की मंगलवार को घोषणा की। ओडिशा (Odisha) में निर्माणाधीन गोपालपुर बंदरगाह को एसपी समूह ने 2017 में अधिग्रहीत किया था। वर्तमान में यह 2 करोड़ टन सालाना ढुलाई संभालने में सक्षम है।

 
पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया : समूह ने नई दिल्ली में बयान में कहा कि बंदरगाह ने हाल ही में ग्रीनफील्ड एलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनल स्थापित करने के लिए पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया है। गोपालपुर बंदरगाह की बिक्री पिछले कुछ महीनों में एसपी समूह का दूसरा बंदरगाह विनिवेश है। समूह ने इससे पहले महाराष्ट्र में अपने धरमतार बंदरगाह को 710 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को बेच दिया था। समूह ने 2015 में धरमतार बंदरगाह का अधिग्रहण किया था।

 
एसपी समूह पर 20,000 करोड़ का कर्ज : शापूरजी पालोनजी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण उद्यम मूल्य पर गोपालपुर बंदरगाह और धरमतार बंदरगाह का नियोजित विनिवेश हमारे समूह की परिसंपत्तियों को बदलने और अपेक्षाकृत कम समय में हितधारक मूल्य बनाने की क्षमता को दर्शाता है। एसपी समूह अपने कर्ज को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। समूह पर करीब 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज होने की अटकलें हैं।
 
क्या बोले प्रबंध निदेशक करण अडाणी? : एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने इस खरीद पर कहा कि गोपालपुर बंदरगाह के अधिग्रहण से हमें अपने ग्राहकों को अधिक एकीकृत और उन्नत समाधान प्रदान करने का मौका मिलेगा। अडाणी ने कहा कि यह जहां स्थित है उससे एपीएसईजेड को ओडिशा तथा पड़ोसी राज्यों के खनन केंद्रों तक बेहतर पहुंच मिलेगी। समूह को अपनी आंतरिक लॉजिस्टिक पहुंच का विस्तार करने का मौका मिलेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में नाबालिग लड़की से रेप, किशोर समेत 2 गिरफ्तार