सैमसंग इंडिया बाजार में मजबूत स्थिति बनाएगा
चंडीगढ़। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली सैमसंग इंडिया भारत में तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए कंपनी नए-नए उत्पाद पेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह बात कही।
मोबाइल श्रेणी में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने कहा, 'स्मार्टफोन में सालाना दहाई अंक में वृद्धि हो रही है। भारत फिलहाल दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह स्मार्टफोन के लिए अच्छी स्थिति है।'
उन्होंने कहा कि सैमसंग का स्मार्टफोन खंड में हिस्सेदारी 46.9 प्रतिशत है। हम काफी बढ़त के साथ बाजार में अगुवा हैं। पिछला साल हमारे लिए अच्छा रहा और हमने नई-नई पेशकश के दम पर वृद्धि हासिल की। (भाषा)