शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee hits record low of 81.93 against dollar
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (12:14 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया 81.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, निवेशकों के रुख में आई नरमी

डॉलर के मुकाबले रुपया 81.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, निवेशकों के रुख में आई नरमी - Rupee hits record low of 81.93 against dollar
मुंबई। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे टूटकर 81.93 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपए पर दबाव बना। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुला, फिर गिरकर 81.93 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे टूटा। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 14 पैसे चढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 114.55 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.33 प्रतिशत गिरकर 85.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,823.96 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
60 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन के मालिक हैं भगवान जगन्नाथ, जानिए किस राज्य में कितनी जमीन?