• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance to auction natural gas from coal reserves
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (17:20 IST)

रिलायंस, ओएनजीसी कोयला भंडार से निकली प्राकृतिक गैस की करेगी नीलामी

Mukash Ambani
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) कोयला भंडार यानी कोयला सीम से निकाली गई प्राकृतिक गैस की अलग-अलग नीलामी कर रही हैं। इसकी कीमत ब्रेंट क्रूड तेल कीमतों से जुड़ी है। ओएनजीसी ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से सीबीएम यानी कोयले की सीमा से निकले मीथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है।
 
रिलायंस ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थिति ब्लॉक से 'कोल बेस्ड मीथेन' (सीबीएम) के लिए 12.75 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की कीमत मांगी है, वहीं ओएनजीसी ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से सीबीएम यानी कोयले की सीमा से निकले मीथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है।
 
रिलायंस के दस्तावेज के अनुसार कंपनी ने मध्यप्रदेश के सीबीएम ब्लॉक से निकाली गई प्राकृतिक गैस को लेकर 6.5 लाख घनमीटर प्रतिदिन के लिए बोलियां आमंत्रित की है। यह बोली 1 अप्रैल 2023 से 1 साल के लिए मंगाई गई है, वहीं ओएनजीसी ने 15 हजार घनमीटर गैस की पेशकश की है। ओएनजीसी के अनुसार गैस के लिए ई-नीलामी 2 मार्च को होगी।
 
सीबीएम यानी कोल-बेस्ड मीथेन प्राकृतिक गैस का गैर-परंपरागत स्रोत है। इसे कोयला भंडार या कोयला सीम से निकाला जाता है। प्राकृतिक गैस की तरह इसका उपयोग बिजली पैदा करने के साथ-साथ उर्वरक, सीमेंट उत्पादन, इस्पात संयंत्रों आदि में बतौर कच्चा माल किया जा सकता है। इसका उपयोग वाहन ईंधन के तौर पर सीएनजी और पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस के रूप में भी हो सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में चर्च में लगाई आग, दोषियों की तलाश जारी