गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Continuation of continuous decline in the stock market
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (11:56 IST)

बजट पूर्व शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी फिर फिसले

बजट पूर्व शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी फिर फिसले - Continuation of continuous decline in the stock market
मुंबई। विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 578.19 अंक गिरकर 59,626.87 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 144.7 अंक की गिरावट के साथ 17,747.25 अंक पर था।
 
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में बढ़त देखी गई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और शंघाई लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग कुछ गिरावट के साथ सौदे कर रहा था। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी बढ़कर 87.80 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में हुई 9 पैसे की बढ़त : शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आ गया। अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ में विदेशी पूंजी की आवक की उम्मीदों से भी घरेलू मुद्रा को बल मिला।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.51 पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 81.61 था। शुरुआती सौदों में यह 81.50 से 81.58 के दायरे में कारोबार कर रहा था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.92 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 फीसदी बढ़कर 87.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Pariksha pe charcha : परीक्षा से पहले पीएम मोदी का छात्रों को गुरुमंत्र, बताया कैसे करें स्मार्टली हार्डवर्क?