• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. petroleum minister hardeep singh puri on fuel price he said companies should reduce oil prices in india
Written By
Last Modified: रविवार, 22 जनवरी 2023 (21:14 IST)

क्या कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने तेल कंपनियों से की अपील, साधा राज्य सरकारों पर निशाना

क्या कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने तेल कंपनियों से की अपील, साधा राज्य सरकारों पर निशाना - petroleum minister hardeep singh puri on fuel price he said companies should reduce oil  prices in india
वाराणसी। क्या पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में राहत मिलने वाली है। इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान सामने आया है। पुरी ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है। पुरी ने राज्य सरकारों पर वैट (VAT) कम नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल विपणन कंपनियों- आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लागत के अनुरूप बदलाव नहीं किया है। लागत के अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ने से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
 
हालांकि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने से कंपनियों पर दबाव कुछ कम हुआ है लेकिन उन्होंने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है। पुरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे उम्मीद है कि नुकसान की भरपाई हो जाने पर कीमतें कम हो जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने जिम्मेदार आचरण किया और खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें कीमतें स्थिर रखने को नहीं कहा था। उन्होंने खुद ही यह फैसला किया था।
 
हालांकि ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से उनकी लागत बढ़ गई। जून 2022 के अंत में उन्हें एक लीटर पेट्रोल पर 17.4 रुपए और डीजल पर 27.2 रुपए प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
 
इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 6 अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें संशोधित की थीं।
 
पुरी ने कहा कि कीमतें स्थिर रखने से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन कंपनियों को कुल 21,201.18 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई होनी बाकी है। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का ऐलान, 50 उपाध्यक्ष और 150 महासचिव बनाए गए