शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. realme 14 pro plus 5g launched in india
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (18:29 IST)

Realme 14 Pro : रियलमी का सस्ता Phone, ठंड में बदलेगा कलर, फीचर्स भी हैं धमाकेदार

Realme 14 Pro :  रियलमी का सस्ता Phone, ठंड में बदलेगा कलर, फीचर्स भी हैं धमाकेदार - realme 14 pro plus 5g launched in india
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन रियलमी 14 प्रो सीरीज 5 जी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 22999 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि इसके साथ ही रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1599 रुपए है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को डेनिश डिजाइन स्टूडियो वैल्यूर डिजाइनर्स के साथ मिलकर बनाया गया है।
 
कंपनी ने कहा कि दोनों मॉडल 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान के संपर्क में आने पर रंग बदलते हैं, सफेद से जीवंत नीले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं। यह अनूठी विशेषता पर्यावरण के तापमान के फिर से बढ़ने पर वापस आ जाती है। ब्रांड अपने सेगमेंट में पहला वेगान लेदर भी पेश करता है, जो त्वचा के अनुकूल स्पर्श और एक ठोस लेकिन आरामदायक बनावट प्रदान करता है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5 जी स्नैपड्रैगन 7 एस जेन थ्री 3 द्वारा संचालित है।
 
कंपनी ने कहा कि रियलमी 14 प्रो प्लस 5 जी के तीन मॉडल 8 जीबी रैम और 128 रॉम की कीमत 27999 रुपए, आठ जी बी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 29999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 30999 रुपए है। रियलमी 14 प्रो 5जी के दो मॉडल है। इसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 22999 रुपए तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 24999 रुपए है।    
ये भी पढ़ें
Joe Biden ने बनाया रिकॉर्ड, 2500 लोगों की सजा की कम, जानिए किन मामलों में हैं दोषी