• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Online sales of $9.2 billion in festive season
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (15:36 IST)

त्योहारी सीजन के दौरान देश में हुई 9.2 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री

त्योहारी सीजन के दौरान देश में हुई 9.2 अरब डॉलर की ऑनलाइन बिक्री - Online sales of $9.2 billion in festive season
नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों पर 9.2 अरब डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपए) की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष के त्योहारी सीजन में हुई कुल ऑनलाइन बिक्री से 23 प्रतिशत अधिक है। सलाहकार कंपनी रेडसीर ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
 
रेडसीर ने इस साल पूरे त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन मंचों से 9.6 अरब डॉलर का सकल माल मूल्य (जीएमवी) मिलने का अनुमान जताया है। इससे पिछले वर्ष यह 7.5 अरब डॉलर था। रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नए मॉडलों की पेशकश और आसान वित्त विकल्पों से मोबाइल ऑनलाइन मंचों पर इस बार भी सबसे अधिक बिकने वाली उत्पाद श्रेणी बनी रही। इस श्रेणी का कुल जीएमवी में एक तिहाई से अधिक का योगदान रहा।
 
इसी तरह कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कई महीनों के बाद लोगों ने अब घरों से निकलना शुरू कर दिया है जिससे फैशन श्रेणी में ऐसा सुधार पहले कभी नहीं देखा गया, वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष घरेलू साज-सज्जा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी श्रेणियों में धीमी वृद्धि देखी गईं।
ये भी पढ़ें
राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-मिस्टर 56 इंच डर गए हैं