मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Oil prices international oil market
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (13:05 IST)

अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच कच्चा तेल लुढ़का

अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच कच्चा तेल लुढ़का - Oil prices international oil market
सिंगापुर। सीरिया पर किए गए अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के संयुक्त हमले तथा अमेरिका में ड्रिलिंग का काम बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को एक फीसदी लुढ़क गईं। शनिवार को सीरिया पर अमेरिका,फ्रांस और ब्रिटेन ने मिलकर 105 मिसाइलें दागीं।

इन देशों का कहना है कि उनका निशाना सीरिया में रासायनिक हथियार के तीन ठिकाने थे और उन्होंने ये हमला गत सात अप्रैल को दमिश्क के पास के इलाके दुमा में जहरीले गैस के संदिग्ध हमले के विरोध में किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार पर इस हमले के अलावा अमेरिका में नए उत्पादन के लिए ड्रिलिंग का काम बढ़ने से भी दबाव है।

लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 73 सेंट यानी एक फीसदी लुढ़ककर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के दाम 0.9 फीसदी यानी 57 सेंट फिसलकर 66.82 डॉलर प्रति बैरल बोले गए। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका ऊर्जा कंपनियों ने 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में नए उत्पादन के लिए सात तेल कुओं में ड्रिलिंग शुरू कर दी है। इसे मिलाकर कुल 815 कुओं में ड्रीलिंग हो रही है, जो मार्च 2015 के बाद का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मक्का मस्जिद विस्फोट, असीमानंद समेत पांचों बरी