शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio Platforms receives Rs 33,737 crore from Google
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (20:51 IST)

गूगल ने जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए का भुगतान किया

गूगल ने जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए का भुगतान किया - Jio Platforms receives Rs 33,737 crore from Google
नई दिल्ली। गूगल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में 33,737 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। इसके साथ कंपनी फेसबुक जैसी वैश्विक निवेशकों की सूची में शामिल हो गई है।
 
उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी ने मंगलवार को एक यह जानकारी दी। गूगल का परिचालन अमेरिकी कंपनी अल्फाबेट इंक करती है। इस सौदे के साथ अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी का किसी भारतीय कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केवल 11 सप्ताह में 13 वित्तीय और रणनीतिक निवेशकों को जियो प्लेटफार्म्स की कुल मिलाकर 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई। इससे कंपनी मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले ही शुद्ध रूप से कर्ज को खत्म करने में कामयाब रही।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सभी जरूरी मंजूरी के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स को गूगल इंटरनेशनल एलएलसी से 33,737 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। गूगल इंटरनेशनल एलएलसी, गूगल एलएलसी की पूर्ण अनुषंगी है।
 
जियो प्लेटफार्म्स ने इक्विटी शेयर गूगल इंटरनेशनल एलएलसी को आवंटित कर दिया है। इस आवंटन के बाद गूगल इंटरनेशनल एलएलसी की जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
 
गूगल और जियो प्लेटफार्म्स सस्ता स्मार्टफोन विकिसत करने के लिए भी गठजोड़ करेगी। दोनों कंपनियों ने जुलाई में यह जानकारी दी थी। जियो प्लेटफार्म्स में दूरसंचार सेवा जियो के अलावा आरआईएल की ब्राडबैंड कनेक्टिविटी, बिग डेटा एनालिटिक्स और कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी डिजिटल संपत्तियां शामिल हैं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक्शन में योगी, UP में लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश, 10 साल की सजा का प्रावधान