पड़ेगी महंगाई की मार, अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया
मुंबई। रुपया शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 16 पैसे और गिरकर 71.37 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। इसका प्रमुख कारण डॉलर की मांग बढ़ना है। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला और जल्द ही कारोबार में 16 पैसे टूटकर 71.37 पर पहुंच गया।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 के स्तर पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की मजबूत मांग से डॉलर मजबूत हुआ है। साथ ही पूंजी की निकासी से भी रुपया पर दबाव पड़ा है। रुपए के गिरने का सीधा असर सेंसेक्स और निफ्टी पर भी पड़ा है।