Apple की किरकिरी, iPhone के लिए रातभर कतार में लगे लोगों को Huawei ने फ्री में बांटे पॉवर बैंक
एपल ने हाल ही में अपने तीन नए iPhone- iPhone XS, iPhone XS Max and iPhone XR लॉन्च किए। एपल के इन आई फोनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इसे खरीदने के लिए लोग रात-रात भर लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। दुनियाभर में इस फोन बिक्री के दौरान एपल स्टोर के बाहर लंबी कतार देखी गई।
चीनी कंपनी Huawei ने सिंगापुर में आईफोन स्टोर के सामने लाइन में खड़े लोगों को 200 पॉवर बैंक बांटे। इस तरह से फ्री में 10,000mAh का पावर बैंक मिलने से कतार में लगे लोग भी खुश हो गए। इस पर लिखा था ‘ये है पावर बैंक, इसकी आपको ज़रूरत होगी'। फ्री पॉवर बैंक देने के साथ ही चीनी कंपनी ने इन्हें जूस भी पिलाया।
उल्लेखनीय है कि एप्पल अपनी खराब बैटरी लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। कंपनी ने हाल ही में अपने दो सबसे महंगे मॉडल लॉन्च किए जिनमें से एक की कीमत तो लाख के पार है। हालांकि कंपनी अभी भी फोन में 3,174 mAh की बैटरी ही इस्तेमाल करती है। जबकि एंड्रॉयड फोन बनाने वाली अधिकांश कंपनियां अब 5000 mAh की बैटरी इस्तेमाल करते हैं।