मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver International Market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (16:09 IST)

सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर पर

Gold
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी और घरेलू जेवराती ग्राहकी आने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए की छलांग लगाकर रिकॉर्ड 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 250 रुपए  चमककर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया है। इसके साथ ही अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ने की आशंका से भी पीली धातु को बल मिला है। ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस पर हुए नर्व गैस हमले के जवाब में यूरोप के अन्य देशों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए अमेरिका ने भी 60 रूसी राजनयिकों को हटाने की धमकी दी है।

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाब्कोव ने कहा है कि उनका देश इसका सख्त जवाब देगा। भूराजनीतिक उथलपुथल से संबल पाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.16 प्रतिशत की तेजी में 1,355.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा सपाट रहा और यह 1,355 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी में 16.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसके जैन के मुताबिक विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण घरेलू स्तर पर पीली धातु के भाव बढ़े हैं। घरेलू मांग भी ठीकठाक है जिससे सोने की चमक बरकरार बनी हुई है। आने वाले दिनों में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम से प्रभावित रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रोका गया पटवारी परीक्षा का रिजल्ट, जानिए क्या है कारण