वैश्विक उथल-पुथल से बढ़ी सोने-चांदी की चमक
नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच बढ़े तनाव से विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी और घरेलू स्तर पर जेवराती मांग में सुधार से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए उछलकर 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 50 रुपए की बढ़त के साथ 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से भी पीली धातु की चमक तेज हुई है। अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क और बौद्धिक संपदा को लेकर बढ़े विवाद से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 7.12 डॉलर चढ़कर 1,339.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 13.9 डॉलर प्रति औंस की भारी बढ़त में 1,341.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। देशों में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की तेजी में 16.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)