चांदी निचले स्तर पर, सोना भी फिसला
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए फिसलकर 30620 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 250 रुपए लुढ़ककर आठ महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर 37850 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
विदेशों में सोने में बड़ी गिरावट रही, लेकिन डॉलर की तुलना में रुपए के आज एक बार फिर 70 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे उतर जाने से स्थानीय बाजार में पीली धातु पर कम दबाव रहा। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 7.37 डॉलर की गिरावट में 1188.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 8.40 डॉलर टूटकर 1194.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के कारण पीली धातु पर दबाव है। साथ ही सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर डॉलर में मजबूती रहने से भी पीली धातु कमजोर पड़ी है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में 0.30 प्रतिशत की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.17 डॉलर सुधरकर 14.57 डॉलर प्रति औंस रही। (वार्ता)