रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gold sweets sold for rs 9000 per kg at sweet shop in surat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (15:54 IST)

पूरे देश में 9000 रुपए किलो की इस मिठाई के चर्चे

पूरे देश में 9000 रुपए किलो की इस मिठाई के चर्चे - gold sweets sold for rs 9000 per kg at sweet shop in surat
सूरत में हमारे इन मिठाईवाले भाई साहब का खासा नाम चलता है, जो अपनी मिठाई की दुकान यहां सजाए हुए हैं। उनकी इस मिठाई के बारे में जानकर वैसे कोई भी चौंक सकता है कि 9000 रुपए किलो भाव की मिठाई  बेचने वाले भैया ने आखिर इसमें डाला क्‍या है, मेवा या फिर सोना-चांदी।

'24 कैरेट मिठाई मैजिक' नाम की दुकान पर बिक रही इस मिठाई की चर्चा पूरे देश में हो रही है, और हो भी क्यों ना, क्‍योंकि ये मिठाई सेहत के लिए अच्छी जो बताई जा रही है।
 

इस दुकान पर कई तरह की मिठाइयां मिलती हैं, जिनको 24 असली गोल्ड लीफ से कवर किया गया है। इस दुकान के मालिक ब्रिज मिठाईवाला का कहना है कि उनकी यह मिठाइयां काफी पसंद की जा रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि लोग इस तरह की मिठाइयां खरीदने के इच्छुक होते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ये स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अच्छी हैं। इन मिठाइयों को रक्षाबंधन के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। ज‍ब देशभर में इन मिठाइयों की इतनी तारीफ हो रही है तो हम ज़रूर चखेंगे इसका स्‍वाद।