शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games 2018 saurabh chaudhary wins gold medal and abhishek varma Bronze Moodle
Written By
Last Modified: जकार्ता , मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (12:06 IST)

एशियन गेम्स 2018 : शूटर सौरभ ने जीता गोल्ड, अभिषेक को ब्रॉन्ज मैडल

एशियन गेम्स 2018 : शूटर सौरभ ने जीता गोल्ड, अभिषेक को ब्रॉन्ज मैडल - asian games 2018 saurabh chaudhary wins gold medal and abhishek varma Bronze Moodle
जकार्ता। युवा निशानेबाज़ सौरभ चौधरी ने 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज़ी स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने भी पोडियम पर जगह बनाते हुए कांस्य जीता।
 
 
16 साल के युवा निशानेबाज़ ने जेएससी शूटिंग रेंज में हुए फाइनल में एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 240.7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण जीता। भारत के लिए इसी स्पर्धा में दूसरा पदक अभिषेक ने दिलाया। 29 साल के निशानेबाज़ ने 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता। इस वर्ग का रजत पदक जापान के तोमोयूकी तात्सुदा ने जीता। वह 239.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
 
फाइनल में सौरभ काफी समय तक बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बने रहे थे लेकिन जैसे ही मात्सुदा ने 8.9 का शॉट लगाया सौरभ को मजबूत बढ़त मिल गई और उनके आखिरी क्षणों में 10.2 के शॉट के साथ वह शीर्ष पर आ गए।
 
इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में भी सौरभ ने इतना ही लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह 586 के सर्वाधिक स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे जबकि अभिषेक ने 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस स्पर्धा में उतरे दोनों भारतीय निशानेबाज़ों ने देश के लिए पदक दिलाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
INDvsENG : दबाव था लेकिन काउंटी खेलने से मदद मिली : पुजारा