18वें एशियाई खेल में दीपक और लक्ष्य ने रजत पर साधा निशाना
पालेमबंग। भारतीय निशानेबाजों दीपक कुमार और लक्ष्य श्योराण ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर लिया।
भारत ने इस तरह निशानेबाजी में दो दिन में तीन पदक हासिल कर लिए हैं। लेकिन उसे अभी तक निशानेबाजी में स्वर्ण पदक नहीं मिला है। प्रतिस्पर्धाओं के पहले दिन निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य के रूप में इन खेलों का पहला पदक दिलाया था।
दीपक ने फाइनल में 247.7 का स्कोर करते हुए रजत पदक जीता जबकि लक्ष्य ने 43 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। अनुभवी मानवजीत सिंह संधू ट्रैप स्पर्धा में क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बावजूद फाइनल में चौथे स्थान पर रह गए। रवि कुमार 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे। महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला को पांचवां स्थान मिला जबकि महिला ट्रैप में सीमा तोमर छठे स्थान पर रहीं। (वार्ता)