सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. asian games 2018 10 m air pistol event saurabh chaudhary win gold
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (11:37 IST)

सौरभ चौधरी : एशियन गेम्स में गोल्ड पर लक्ष्य साधने वाला 'अर्जुन'

सौरभ चौधरी : एशियन गेम्स में गोल्ड पर लक्ष्य साधने वाला 'अर्जुन' - asian games 2018 10 m air pistol event saurabh chaudhary win gold
सौरभ चौधरी ने एशियन गेम्स में भारत का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया। सौरव ने मैच में आखिरी समय तक एकाग्रता बनाए रखी और गोल्ड भारत को दिलवाया। 
 
 
सौरभ चौधरी का जन्म मेरठ के कलीना गांव में वर्ष 2002 में हुआ। सौरभ ने 2015 में शूटिंग करना शुरू किया था। सौरभ जूनियर वर्ल्ड कप के चैंपियन भी हैं। सौरभ ने इसी वर्ष जूनियर वर्ल्ड कप में तीन गोल्ड मैडल जीते थे। 
 
सौरभ को जीतू राय की जगह एशियाई खेलों में भेजा गया था। सौरभ ने उत्तरप्रदेश के बागपत में शूटिंग की ट्रेनिंग ली है। जसपाल राणा से सौरभ चौधरी ने ट्रेनिंग ली है।
 
इससे पहले सौरभ चौधरी ने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। सौरभ के गोल्ड मैडल जीतते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिलने लगे।
 
सौरभ के इस शानदार उपलब्धि पर देश के खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी सौरभ चौधरी को बधाई दी है। उन्होंने कहा 16 साल के एक युवा ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। इस शानदार प्रतिभा को बधाई।

वहीं सौरभ चौधरी को सरकार ने 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें
एशियन गेम्स 2018 : शूटर सौरभ ने जीता गोल्ड, अभिषेक को ब्रॉन्ज मैडल