जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी में रही गिरावट
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 50 रुपए चमककर 30650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान औद्योगिक मांग घटने से चांदी 50 रुपए की गिरावट के साथ 38100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.20 डॉलर की गिरावट में 1,193.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 1,200.0 डॉलर प्रति औंस पर स्थाई रहा। इस बीच चांदी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 14.71 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार में इस वक्त सोने की मांग में उतार-चढ़ाव है। वैश्विक स्तर पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की स्थिति और अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव का अधिक असर है। (वार्ता)