सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold, silver, bullion market, global demand,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:55 IST)

शादियों की मांग से सोने के भावों में तेजी

शादियों की मांग से सोने के भावों में तेजी - gold, silver, bullion market, global demand,
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मंगलवार को पीली धातु में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 865 रुपए फिसलकर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,187.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 3.3 डॉलर लुढ़ककर 1,190.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के स्थिर रहने के बीच निवेशकों की निगाह फिलहाल पेट्रोलियम निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक की इस सप्ताह होने वाली बैठक पर लगी हुई है जिसका प्रमुख एजेंडा कच्चा तेल का उत्पादन सीमित करना है ताकि कीमतों में सुधार हो सके।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर फिसलकर 16.52 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैवाहिक मांग आने से स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर टिकी रही। 
 
चाँदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही। इस कारण चांदी हाजिर 865 रुपए लुढ़ककर 40,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह इस साल 09 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 945 रुपए कमजोर पड़कर 40,235 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर नहीं दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
 
कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मांग से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपए के सवा तीन साल के निचले स्तर के करीब रहने से भी इसमें बढ़त देखी गई है। हालांकि औद्योगिकी मांग घटने से चांदी पर दबाव ज्यादा रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
निवर्तमान सेनाध्यक्ष राहील शरीफ ने दी भारत को चेतावनी