निवर्तमान सेनाध्यक्ष राहील शरीफ ने दी भारत को चेतावनी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के निवर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ ने मंगलवार को अपने देश के कब्जे वाले कश्मीर में हिंसा के विरुद्ध भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर में हमारे धैर्य की नीति को हमारी कमजोरी नहीं समझी जानी चाहिए।
उन्होंने कमर जावेद बाजवा को सेना की कमान सौंपते हुए कहा कि कश्मीर के मामले में हमारे धैर्य को कमजोरी समझना भारत के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में दुर्भाग्य से भारत ने कश्मीर में आक्रामक कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा पैदा हुआ है।
पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना की कमान संभालने के बाद चर्चा के समय सेना के दायित्व को कड़ी चुनौती वाला बताया और मीडिया से सहयोग की अपील की। (वार्ता)