गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices rise
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (15:44 IST)

रुपए में भारी गिरावट से सोना पहुंचा 45600 के पार, चांदी भी 700 रुपए चमकी

रुपए में भारी गिरावट से सोना पहुंचा 45600 के पार, चांदी भी 700 रुपए चमकी - Gold and silver prices rise
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपए उछलकर पहली बार 45 हजार रुपए के पार 45680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 700 रुपए चमककर 48,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर शुक्रवार को 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 डॉलर टूटकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
विश्लेषकों का कहना है कि दुनियाभर के शेयर बाजार में हुई बिकवाली और डॉलर में रही मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी रही है। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा है।
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में उठा मुद्दा, सोने के इस्तेमाल में 20 कैरेट की श्रेणी को भी जोड़ा जाए