गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Disengagement Process Between India-China In Depsang, Demcho Completed
Last Updated : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (01:41 IST)

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीन और भारत के सैनिक, अब शुरू होगी गश्त

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीन और भारत के सैनिक, अब शुरू होगी गश्त - Disengagement Process Between India-China In Depsang, Demcho Completed
Disengagement Process Between India-China In Depsang : भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी हो गई है और जल्द ही इन स्थलों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी। भारतीय सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दिवाली के मौके पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा।
 
उन्होंने बताया कि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन का काम प्रगति पर है और स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के जरिए गश्त के तौर-तरीके तय किए जाएंगे। सेना के एक सूत्र ने कहा कि स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी है।
 
सूत्रों ने 25 अक्टूबर को बताया था कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 28-29 अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, समझौते की रूपरेखा पर पहले राजनयिक स्तर पर हस्ताक्षर किए गए और फिर सैन्य स्तर की बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि समझौते की बारीकियों पर कोर कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान काम किया गया था। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का पालन करते हुए इन क्षेत्रों में तैनात भारतीय सैनिकों ने अपने उपकरण हटाने शुरू कर दिए।