मंगलवार, 25 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. teacher hangs nursery student from tree for not doing homework in Chhattisgarh
Last Updated :सूरजपुर , मंगलवार, 25 नवंबर 2025 (15:44 IST)

होमवर्क नहीं किया तो मासूम को पेड़ पर लटकाया, स्कूल में खौफनाक सजा

chhatisgarh crime news
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से लटका दिया गया। इस दिल दहला देने वाली सजा से पूरे गांव में हड़ंकप मच गया। विकास खंड के शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
 
सूरजपुर के नारायणपुर में स्थित हंसवानी विद्या मंदिर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के 2 टीचर्स पर बच्चे को बुरी तरह से मारने का आरोप लगा है। स्कूल का होमवर्क नहीं करने पर 2 टीचरों ने मासूम को बेरहमी से पीटा। जब शिक्षकों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया।
 
एक स्थानीय गांव वाले ने बच्चे का पेड़ से लटके होने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जैसे ही यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गांव में हड़कंप मच गया।
 
इस मामले की भनक जैसे ही शिक्षा अधिकारी डीसी लकड़ा को लगी, वो फौरन मामले की छानबीन के लिए सूरजपुर पहुंच गए। जांच के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ समेत सभी प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। छानबीन के बाद वे आज शाम को 4 बजे जिला अधिकारी के पास रिपोर्ट सौंप देंगे।
 
प्रशासन ने साफ कहा कि इस मामले में सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में कड़ाके की सर्दी, क्या है लद्दाख का हाल