• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices increased in Delhi bullion market
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 मई 2025 (19:37 IST)

Gold-Silver Price : सोना 500 रुपए चढ़ा, चांदी भी चमकी, जानिए क्‍या रहे भाव...

Gold and silver price
Delhi bullion market : विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपए बढ़कर 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। इसके अलावा, चांदी की कीमत भी बुधवार को 1,000 रुपए बढ़कर 1,00,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 23.16 डॉलर प्रति औंस या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,323.87 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इसके अलावा, चांदी की कीमत भी बुधवार को 1,000 रुपए बढ़कर 1,00,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को चांदी की कीमत 1,370 रुपए टूटकर 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 23.16 डॉलर प्रति औंस या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 3,323.87 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, सोने की कीमतों में तेजी रही, क्योंकि बाजार एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के विवरण और आगे की नीतिगत संकेतों के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों की प्रतीक्षा कर रहे थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अभिनेता कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...