रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Go air republic day freedom sale
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (23:49 IST)

गोएयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल, मात्र 859 रुपए में करें हवाई सफर

Go air
मुंबई। किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन गोएयर ने घरेलू नेटवर्क पर बेहद कम किराए में 10 लाख सीटों की पेशकश की है। गणतंत्र दिवस से पहले घोषित सीमित अवधि की इस विशेष पेशकश के तहत किराया दरें 859 रुपए के निचले स्तर तक होंगी।
 
गोएयर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 29 जनवरी तक की जा सकती है। इस पेशकश के तहत एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है। टिकट बुकिंग एक तरफ की यात्रा के लिए होगी।
 
इसके अलावा इस पेशकश के तहत बुक की गई टिकटों पर यात्रा से 14 दिन पहले तक कोई बदलाव शुल्क नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें
एयरो शो के लिए Corona की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य : वायुसेना अधिकारी