• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gionee Chairman Liu Liron
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (13:22 IST)

बॉस की जुए की लत से दिवालिया हुई जियोनी मोबाइल कंपनी, हारे 1000 करोड़ रुपए...

बॉस की जुए की लत से दिवालिया हुई जियोनी मोबाइल कंपनी, हारे 1000 करोड़ रुपए... - Gionee Chairman Liu Liron
चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई। जियोनी के चेयरमैन लियु लिरॉन की जुए की लत के कारण यह नौबत आई। चीन की एक वेबसाइट के मुताबिक लिरॉन ने 1008 करोड़ रुपए (14.4 करोड़ डॉलर) की रकम हारने की बात स्वीकार की।


खबरों के मुताबिक जियोनी अपने सप्लायर को भुगतान नहीं कर पा रही, इसलिए 20 सप्लायर कंपनियों ने जियोनी को दिवालिया घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जियोनी के चेयरमैन लिरॉन का कहना है कि उन्होंने जुए में कंपनी की रकम का प्रयोग नहीं किया था, लेकिन वे कंपनी फंड से उधार ले सकते हैं।

जियोनी ने अप्रैल में कहा था कि वे भारत में इस साल 650 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, क्यों‍कि वह यहां टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रैंड्स में शामिल होना चाहती है।