• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. operation sindoor will be taught in madrasas and schools of uttarakhand
Last Modified: देहरादून , मंगलवार, 20 मई 2025 (18:14 IST)

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

Uttarakhand
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में, हाल में भारतीय सैन्य बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की गाथा को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम सभी स्कूलों और मदरसों के पाठ्‍यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। 
 
पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा सेना के द्वारा जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा शौर्य गाथा लिखी गई उससे हर किसी को अपनी सेना पर गर्व है। हम इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगातार मदरसों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी का पाठयक्रम लागू किया गया है और मदरसों को आधुनिक बनाया जा रहा है।
 
बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हम मदरसों में सफल ऑपरेशन सिंदूर की गाथा को शामिल करेंगे ताकि हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को यह मालूम हो सके कि यह ऑपरेशन क्या था और इसकी जरूरत क्यों पड़ी।’’
 
पाकिस्तान को 'नापाक मुल्क' बताते हुए कासमी ने कहा कि जिस तरह से उसने हमारे देश पर हमला किया और पहलगाम में 'हमारे निहत्थे भाइयों' का कत्ल किया, उसके लिए उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी था । उन्होंने इस कृत्य को कुरान की भी अवहेलना बताया। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर को पाठयक्रम में शामिल करने के निर्णय पर अमल के लिए जल्दी ही पाठयक्रम समिति की बैठक बुलायी जाएगी। Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देने की फिर से की वकालत