• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The doors of Rudranath temple located in Chamoli
Last Updated :गोपेश्वर , रविवार, 18 मई 2025 (15:37 IST)

Uttarakhand : चमोली स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Rudranath temple
Rudranath temple Chamoli : उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में भगवान शिव को समर्पित पंचकेदारों में से एक रुद्रनाथ मंदिर के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकेंगे। सुबह शुभ मुहूर्त पर परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। चमोली जिले में 11800 फुट की ऊंचाई पर चतुर्थ केदार के रूप में स्थित रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के ‘एकानन’ स्वरूप यानी मुख की पूजा होती है।
 
अधिकारियों ने यहां बताया कि सुबह शुभ मुहूर्त पर परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। चमोली जिले में 11,800 फुट की ऊंचाई पर चतुर्थ केदार के रूप में स्थित रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के ‘एकानन’ स्वरूप यानी मुख की पूजा होती है।
कपाट खुलने के साथ ही अगले छह माह तक रुद्रनाथ में भगवान की नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी और इस दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकेंगे। रुद्रनाथ मंदिर पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour