• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tihar Jail
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अगस्त 2021 (12:21 IST)

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

TiharJail
नई दिल्‍ली। कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दिल्ली की  तिहाड़ जेल में बंद था। बैरक नंबर तीन में उसकी मौत हुई है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई। अंकित 8 से अधिक हत्या के मामले में इनामी बदमाश था।

 
कल अंकित के पास से जेल अधिकारी मीणा ने मोबाइल पकड़ा था और इसके बाद हुई हाथापाई में पुलिस ने कथित रूप से उसको जमकर पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया, जबकि पुलिस ने कैदियों के आपसी झगड़े में मौत होना बताया है। अंकित को पिछले साल मई में पुलिस ने पकड़ा था।
ये भी पढ़ें
हंगामे पर सभापति सख्‍त, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य राज्यसभा से निलंबित