नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक, कोरोनावायरस, संसद, बाढ़ समेत इन खबरों पर 4 अगस्त, बुधवार को रहेगी सबकी नजर...
-पेगासस जासूसी विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर अड़े विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को यहां महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
-भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में।
-86 किग्रा वर्ग में भारत के दीपक पुनिया भी सेमीफाइनल में पहुंचे।
-19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2 . 8 से हार गई।
09:55 AM, 4th Aug
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,625 नए मामले आने और 562 लोगों के जान गंवाने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,17,69,132 हुई, मृतकों की संख्या 4,25,757 पर पहुंची।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में बाढ़ से हाहाकार... बांधों से पानी छोड़ने से उफान पर नदियां... 1100 से ज्यादा गांव प्रभावित, 200 से ज्यादा गांव जलमग्न, सेना तैनात...
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में बुधवार को यहां अपने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।