जेवराती खरीद में सुस्ती से सोना लुढ़का, चांदी में रही चमक
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में रही घटबढ़ के बीच ऊंचे भाव पर जेवराती खरीद सुस्त पड़ने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए फिसलकर 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक मांग आने से चांदी 305 रुपए चमककर 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.05 डॉलर की गिरावट में 1,198.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 1.10 डॉलर चमककर 1,202.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट में 14.53 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को समर्थन मिला है, लेकिन अमेरिकी बांड यील्ड बढ़ने का दबाव भी इस पर है। (वार्ता)