जेवराती खरीद की सुस्ती से सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं के दाम में आई गिरावट और घरेलू स्तर पर जेवराती खरीद की सुस्ती से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए लुढ़ककर 31,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 150 रुपए टूटकर 38,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर आज 6.45 डॉलर की गिरावट में 1,185.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.30 डॉलर की गिरावट में 1,189.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी से डॉलर को मजबूती मिली है और अमेरिकी बांड ईल्ड भी बढ़ा है। ऐसी स्थिति में निवेशकों का रुझान बिना ईल्ड वाले सुरक्षित निवेश में घट जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर उतरकर 14.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)